Patna Municipal Corporation Completes Model Toilets for Cleanliness Survey 2024 मॉडल शौचालय के इस्तेमाल के बाद निगम साफ-सफाई का लेगा फीडबैक, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Municipal Corporation Completes Model Toilets for Cleanliness Survey 2024

मॉडल शौचालय के इस्तेमाल के बाद निगम साफ-सफाई का लेगा फीडबैक

नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए मॉडल शौचालय और यूरिनल का निर्माण पूरा कर लिया है। 15 अप्रैल से 'सेल्फी विद टॉयलेट' अभियान शुरू होगा, जिसमें लोग मॉडल शौचालय का उपयोग कर फीडबैक दे सकेंगे। ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
मॉडल शौचालय के इस्तेमाल के बाद निगम साफ-सफाई का लेगा फीडबैक

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नगर निगम ने मॉडल शौचालय सह यूरिनल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) और वाटर प्लस की केन्द्रीय टीम आने वाली है, जिसको लेकर नगर निगम तैयारियों में जुटा है। इसी कड़ी में 15 अप्रैल से सेल्फी विद टॉयलेट अभियान को शुरू किया जा रहा है। नगर निगम के मॉडल शौचालय के इस्तेमाल के बाद लोग साफ-सफाई को लेकर फीडबैक भी दे सकते हैं। आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल शौचालयों में सेल्फी जोन भी तैयार किया गया है। आम लोग बहुत जल्द मॉडल शौचालय सह यूरिनल का उपयोग कर सकेंगे। मॉडल शौचालयों के पास बने सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सकेंगे। यह सुविधा पहली बार नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान से जुड़कर शहरवासी स्वच्छ पटना की मुहिम को आगे बढ़कर शहर का मान बढ़ाएंगे।

होटल जैसा बना है मॉडल शौचालय : होटलों में जैसे शौचालय और यूरिनल की साफ-सफाई होती है वैसी सफाई और व्यवस्थाएं नगर निगम शहर में देने को तैयार है। शौचालय के आसपास पौधे और आकर्षक टाइल्स लगाए गए हैं। शौचालय के अंदर मार्बल और आधुनिक लाइट, सेंसर भी लगा है। महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाया गया है। यहां 24 घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति रहेगी। नगर निगम स्वाच्छांगिनी की महिला कर्मियों को भी डीलक्स शौचालय का रखरखाव और संचालन की जिम्मेवारी दी जा रही है। यह महिलाएं मशीनीकृत सफाई के माध्यम से शौचालय की देखरेख करेंगी।

आम लोगों से लिया जाएगा फीडबैक : नगर निगम की ओर से पहली बार इस प्रकार के आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। बेहतर साफ-सफाई के लिए आम लोगों द्वारा उपयोग के बाद उनसे फीडबैक भी लिया जाएगा। प्रत्येक शौचालय के पास एक रजिस्टर होगा, जहां पटना नगर निगम कर्मी आम लोगों से शौचालय में मौजूद सुविधाओं का फीडबैक भी लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।