पंचायत सचिवों को दिया नियुक्ति पत्र
(पेज चार) मुख्यमंत्री से मिले पार्षदों का प्रतिनिधिमंडलमुख्यमंत्री से मिले पार्षदों का प्रतिनिधिमंडलमुख्यमंत्री से मिले पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल

(पेज चार) भभुआ। जिला मुख्यालय स्थित डीपीआरसी भवन में 14 पंचायतों के पंचायत सचिवों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के बाद 11 सचिवों को नियुक्ति पत्र दिया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शेष तीन में से एक अनुपस्थित रहे और दो अभ्यार्थियों को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने के लिए अंक सहमति पत्र के आधार पर 18 अप्रैल तक समय दिया गया। जोड़ मुख्यमंत्री से मिले पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल शहर के उदय सिंह व राजेश्वर सिंह ने कहा कि अगर विभाग के स्तर पर नाला निर्माण के लिए राशि का आवंटन नहीं किया जा रहा है, तो नगर परिषद के सभापति व उपसभापति के नेतृत्व में सभी पार्षद मुख्यमंत्री से मिलें और उन्हें बरसात में जलजमाव से होनेवाली समस्या से अवगत कराएं। यह शहर के लिए जरूरी है। कुछ ही माह में विधानसभा चुनाव होनेवाला है। अगर अभी दबाव बनाएंगे तो हो सकता है सरकार के स्तर से राशि निर्गत हो सके। नहीं तो नई सरकार में ही कुछ हो सकेगा। तब तक इंतजार करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।