रत्नालय ज्वेलर्स के सकेत केशरी को फ्यूचर ऑफ द इंडस्ट्री सम्मान
रत्नालय ज्वेलर्स के सकेत केशरी को जीजेसी द्वारा फ्यूचर ऑफ द इंडस्ट्री के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्होंने इस पुरस्कार का श्रेय ग्राहकों और रत्नालय ज्वेलर्स परिवार को दिया। केशरी ने कहा कि यह...

रत्नालय ज्वेलर्स के सकेत केशरी को ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल(जीजेसी) की ओर से फ्यूचर ऑफ द इंडस्ट्री के रूप में सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार का पूरा श्रेय शोरूम निदेशक नागेन्द्र केशरी एवं साकेत केशरी ने समस्त रत्नालय ज्वेलर्स परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के लिए हमारे ग्राहकों का बहुत योगदान रहा, जिन्होंने रत्नालय ज्वेलर्स टीम को उनके अटूट समर्थन, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जुड़े रहे। उन्होंने इसके लिए ग्राहकों का आभार प्रकट किया। सम्मान प्राप्त करने वाले केशरी कहते हैं कि यह सम्मान उन्हें सीमाओं से परे जाने की प्रेरणा देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।