जिलाधिकारी ने गेहूं फसल का कराया क्रॉप कटिंग
नोट- पहले वाली खबर को हटाकर इसे लेंगे........... पूर्णिया पूर्व, एक संवादादाता। बिहार राज्य फसल सहायता योजना तहत कृषि वर्ष 2024-25 में पंचायत स्तरीय

पूर्णिया पूर्व, एक संवादादाता। बिहार राज्य फसल सहायता योजना तहत कृषि वर्ष 2024-25 में पंचायत स्तरीय रवि गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत के खखरेली गांव के किसान कमल मिस्त्री के खेत में की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी कुंदन कुमार, एसडीएम पार्थ गुप्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ शैलेश कुमार कैसरी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी युगल किशोर, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी गोपाल कुमार शर्मा, ओम प्रकाश दास, पवन कुमार, कृषि अभियंत्रण सहायक निदेशक संजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक पंजियार, प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय के तपेश कुमार यादव, पंचायत कृषि सलाहकार, ग्रामीण सुरेश उरांव, मोतीलाल मेहता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। जिलाधिकारी की मौजूदगी में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग की गयी। जिसमें 10 मीटर लम्बा पांच मीटर चौड़ा क्षेत्रफल को चिन्हित कर मजदूर के द्वारा गेहूं की कटाई कर तैयार किया गया। वही फसल की पैदावार 14 किलो 350 ग्राम हुई। वही 28 क्विंटल 700 ग्राम प्रति हेक्टेयर आया। जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि गेहूं सहित सभी फसलों के पैदावार बढ़ाने के लिए जैविक खेती की ओर ध्यान देने कीजरूरत है। जब हमारे फसलों का पैदावार बढ़ेगा तो हमारी आमदनी भी बढ़ेगी। वही जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि फसलों के क्रॉप कटिंग से हमें पैदावार औसतन मिल जाता है। पता चलता है कि जिले में किस फसल की कितनी पैदावार हुई। फिलहाल गेंहू फसल की क्रॉप कटिंग चल रही है। इसके बाद मक्का की क्रॉप कटिंग होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।