सड़क पर बाइक या वाहन से चल रहे हो तो मॉक ड्रिल के दौरान बत्ती बुझा लें
-फोटो : पूर्णिया। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ सिविल डिफेंस

फोटो : -डीएम एवं एसपी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर की बैठक पूर्णिया। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर महानंदा सभागार में बैठक की गयी। बैठक में जिला स्तरीय एवं औद्योगिक क्षेत्र बियाड़ा के अधिकारी, रेलवे स्टेशन प्रबंधक, एलडीएम, स्वास्थ्य विभाग,नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे और प्रखंड एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा को लेकर सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जैसे ही लोग सायरन की आवाज सुनेंगे अपने-अपने घर दफ्तर अस्पताल औद्योगिक क्षेत्र, कार्यालय की लाईट बुझा देंगे। इनवर्टर जनरेटर से जलने वाले लाईट सब कुछ ऑफ कर देंगे। इसकी गहन प्रचार-प्रसार माईकिंग के माध्यम से कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। यदि कोई व्यक्ति सड़क पर बाइक या वाहन से चल रहे हो तो उन्हें भी मॉक ड्रिल के दौरान बत्ती बुझाने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया। ताकि मॉक ड्रिल पूरी तरह से सफल हो। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया की सामरिक दृष्टिकोण से यह रूटीन मॉक ड्रिल है और आगे भी मॉक ड्रिल होगा। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में मॉक ड्रिल को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिला स्तर पर आयोजित मॉक ड्रिल के तरह पंचायतों में भी आम लोगों को जागरूक करने के लिए पहले से ही कार्य योजना बनाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए सभी माननीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर मॉक ड्रिल का प्रचार प्रसार कर सभी व्यक्तियों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। इसलिए आम लोगों को पैनिक होने (घबराने) की जरूरत नहीं है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी को मॉक ड्रिल की सभी आवश्यक तैयारी पहले से ही करने का निर्देश दिया गया है तथा शहरी क्षेत्र के चौक चौराहों को चिन्हित कर मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।