Construction of Railway Overbridge to Alleviate Traffic Jam in Purnia जनता चौक, रामबाग एवं सरसी में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsConstruction of Railway Overbridge to Alleviate Traffic Jam in Purnia

जनता चौक, रामबाग एवं सरसी में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

-अच्छी खबर :पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेलवे फाटक पर जाम का झाम खत्म होने वाला है। पूर्णिया जिला में स्टेट हाईवे 65 पर सरसी स्टेशन के समीप, पू

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 23 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
जनता चौक, रामबाग एवं सरसी में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेलवे फाटक पर जाम का झाम खत्म होने वाला है। पूर्णिया जिला में स्टेट हाईवे 65 पर सरसी स्टेशन के समीप, पूर्णिया-श्रीनगर रोड पर जनता चौक के समीप, पूर्णिया-कसबा रोड में रामबाग के समीप रेलवे ओवरब्रिज बनाने की रेलवे की तैयारी शुरू हो गयी है। रेलवे समेत अन्य विभागीय अधिकारियों ने आज कई स्थानों पर सर्वे का कार्य किया। इस दौरान राइट्स कंपनी के भी प्रतिनिधि मौजूद रहे। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (बनमनखी) प्रकाश चन्दर ने बताया कि विभिन्न रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ सर्वे किया गया है। विभिन्न रेलवे फाटकों पर रेलवे की जमीन का भी मुआयना किया गया। आरओबी बनाने के लिए विस्तार से मुआयना कर रिर्पाट बनाई गई है। लगभग एक दर्जन रेलवे फाटकों का बारीकी से मुआयना किया गया। जिसमें पूर्णिया जंक्शन के समीप रेलवे फाटक, रामबाग रेलवे फाटक, सरना चौक का रेलवे फाटक, जनता चौक रेलवे फाटक, वनभाग रेलवे फाटक, के नगर रेलवे फाटक के साथ साथ कुल 11 रेलवे फाटक का बारीकी से मुआयना किया गया। सर्वे का काम पूरा कर वरीय अधिकारियों को रिर्पाट भेजी जाएगी।

नक्शा के साथ बारीकी से अध्ययन

तेज धूप के बीच रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों ने जिले के विभिन्न रेलवे फाटक पर सर्वे कार्य किया। रेलवे के अधिकारी के अलावा पथ निर्माण विभाग के अधिकारी, राइटस के प्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने नक्शा के अनुसार विभिन्न रेलवे फाटक पर आरओबी बनाने मे होने वाली समस्या का बारीकी से अध्ययन किया। इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर टीआरडी बनमनखी नीतीश कुमार, जूनियर इंजीनियर सिग्नल सतीश कुमार,पथ निर्माण विभाग के एसडीओ दिनेश प्रसाद मंडल, राइटस के जय जायसवाल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।