Fraud in SSC MTS Exam Partner of Exam Center Surrenders in Purnia एसएससी परीक्षा फर्जीवाड़ा: सेन्टर संचालक के पार्टनर ने कोर्ट में किया सरेंडर, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFraud in SSC MTS Exam Partner of Exam Center Surrenders in Purnia

एसएससी परीक्षा फर्जीवाड़ा: सेन्टर संचालक के पार्टनर ने कोर्ट में किया सरेंडर

-फोटो: 70 : फाइल फोटो। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएससी की एमटीएस परीक्षा में फर्जीवाड़ा मामले में सेंटर संचालक के पार्टनर ने बुधवार को पूर्णिय

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 27 March 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
एसएससी परीक्षा फर्जीवाड़ा: सेन्टर संचालक के पार्टनर ने कोर्ट में किया सरेंडर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएससी की एमटीएस परीक्षा में फर्जीवाड़ा मामले में सेंटर संचालक के पार्टनर ने बुधवार को पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाला वैशाली जिले बेलसंड के मानपुर निवासी विवेक कुमार हैं। वह गुलाबबाग स्थित डिजिटल परीक्षा सेन्टर के संचालक रोशन कुमार मंडल के पार्टनर है। सरेंडर की पुष्टि एएसपी आलोक रंजन ने की है। फर्जीवाड़े के खेल में विवेक नामजद आरोपी रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से कुर्की- जप्ती का आर्डर लिया था। हाल में सेन्टर संचालक एवं मामले के मुख्य रोशन कुमार मंडल ने न्यायालय में सरेंडर किया है। जिसके बाद पुलिस की दबिश इस आरोपी पर बढ़ी थी। बताया जा रहा है कि विवेक एवं रोशन कुमार मंडल ने गुलाबबाग में पार्टनरशिप सेन्टर संचालन कर रखा था। विवेक एवं रोशन मंडल परीक्षा में सेटिंग के खेल के गिरोह के सदस्य रहे हैं।

-क्या है मामला :

-13 नवंबर को पूर्णिया में एसएससी की परीक्षा में चल रहे फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद सेन्टर से 12 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार हुए थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात अन्य को गिरफ्तार किया था। हाल में पुलिस ने रोशन कुमार मुखिया एवं राहुल कुमार को पटना से गिरफ्तार किया है। साथ ही कटिहार के रोशन कुमार मंडल ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया है। अब पुलिस की नजर एसएससी की ओर से प्रतिनियुक्त ऑबजर्वर पर है। पुलिस लगातार उनपर दबिश बना रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।