IGNOU June 2025 Term-End Exam Schedule Released - Important Dates and Details इग्नू की सत्रांत परीक्षा की टेंटेटिव तिथि घोषित, परीक्षा दो जून से, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsIGNOU June 2025 Term-End Exam Schedule Released - Important Dates and Details

इग्नू की सत्रांत परीक्षा की टेंटेटिव तिथि घोषित, परीक्षा दो जून से

-पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ क्षेत्र में 11 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी रा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 20 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
इग्नू की सत्रांत परीक्षा की टेंटेटिव तिथि घोषित, परीक्षा दो जून से

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून, 2025 की सत्रांत परीक्षा जून महीने में आयोजित करने से संबंधित टेंटेटिव डेटशीट का प्रकाशन पूर्व में ही कर दिया गया है। सत्रांत परीक्षा 2 जून से आरंभ होकर 11 जुलाई तक दोनों पालियों में आयोजित होंगी। विद्यार्थी इग्नू के वेबसाइट पर जाकर बिना विलंब शुल्क के 28 अप्रैल तक शिक्षार्थी अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के अन्तर्गत इस वर्ष 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें पूर्णिया प्रक्षेत्र में 11 महाविद्यालयों में शिक्षार्थियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सत्रांत परीक्षा जून 2025 का आयोजन किया जायेगा।

इग्नू मुख्यालय दिल्ली से प्राप्त अधिसूचना के आलोक में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल ए बेग के हवाले से पूर्व समन्वयक सह दूरस्थ शिक्षा विशेषज्ञ प्रो. गौरी कान्त झा ने बताया कि इग्नू में नामांकित शिक्षार्थियों को सैद्धान्तिक विषयों के परीक्षा शुल्क के मद में प्रति कोर्स 200 रूपये एवं प्रायोगिक परीक्षा शुल्क के मद में प्रति कोर्स 300 रूपये का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।