मेगा क्रेडिट कैंप में ऋण वितरित
-फोटो : 55: पूर्णिया। आर्ट गैलरी में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय पूर्णिया के तत्वावधान में एक मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। जि

पूर्णिया। आर्ट गैलरी में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय पूर्णिया के तत्वावधान में एक मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंक के वी बंगारराजू, महाप्रबंधक उत्तर बिहार आर नटराजन एवं जीविका के राज्य प्रमुख पुष्पेंद्र के हाथों क्षेत्र के विभिन्न सहायता समूहों की जीविका दीदियों के बीच 30 करोड़ रुपए का ऋण वितरण तथा लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों को 131 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। जिसमें अतिथि के तौर पर उप महाप्रबंधक कृषि विभाग सिद्धनाथ ठाकुर ने शिरकत की। ऋण वितरण शिविर में उप महाप्रबंधक (व्यव. एवं परि. ) भागलपुर अंचल के मनीष कुमार मिश्रा एवं पूर्णिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अनेक गणमान्य व्यवसायी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मेजबान क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी सहभागियों तथा आगत अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन तथा धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन उप प्रबंधक हिमांशु शेखर प्रसाद ने किया। यह जानकारी क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक दिनेश दिनकर ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।