Nishad Community Announces Dr Sanjeev Kumar as Candidate for Purnia Assembly Elections पूर्णिया विधानसभा से डॉ. संजीव कुमार होंगे निषाद समाज के प्रत्याशी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsNishad Community Announces Dr Sanjeev Kumar as Candidate for Purnia Assembly Elections

पूर्णिया विधानसभा से डॉ. संजीव कुमार होंगे निषाद समाज के प्रत्याशी

-प्रेस वार्ता कर निषाद समाज ने सर्वसम्मति से किया समर्थन पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर स्थित सहयोगी नर्सिंग होम के निचले तल में शुक्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 24 May 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया विधानसभा से डॉ. संजीव कुमार होंगे निषाद समाज के प्रत्याशी

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया शहर स्थित सहयोगी नर्सिंग होम के निचले तल में शुक्रवार को निषाद समाज की एक अहम सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुनीन्द्र महलदार ने की जबकि मंच संचालन कामख्या महलदार ने किया। सम्मेलन में निषाद समाज के सैकड़ों की संख्या में सदस्य शामिल हुए और एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घोषणा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में निषाद समाज पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से डॉ. संजीव कुमार को अपना प्रत्याशी बनाएगा। मौके पर उपस्थित लोगों ने डॉ. संजीव कुमार को फूल-मालाएं पहनाकर अपना समर्थन जताया। इस अवसर पर दिनेश मुखिया समेत कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

बैठक बाद निषाद समाज ने प्रेसवार्ता कर घोषणा किया कि डा. संजीव कुमार को अपना नेता चुन लिया है। निषाद समाज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से डा. संजीव कुमार को पूर्णिया विधानसभा से टिकट देने की मांग की है। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. संजीव कुमार एक ऐसे जनसेवक हैं जो लंबे समय से समाज के बीच रहकर निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। समाज का कहना है कि अजीत सरकार के बाद अब तक कोई ऐसा नेता नहीं आया जो उनके दुःख-दर्द को समझ सके। अब हमें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो हमारे लिए आवाज़ उठाए। बैठक में एक स्वर से सभी वक्ताओं ने कहा कि डॉ. संजीव कुमार का स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान अतुलनीय है। जब कोई सरकारी अस्पताल में घंटों भटकता है, डॉ. संजीव कुमार तुरंत इलाज कर हमें राहत देते हैं। उनका व्यवहार, समर्पण और सेवा भावना ने समाज को उनके साथ खड़ा कर दिया है। उन्होंने हमारे समाज को जोड़ा है। सम्मेलन में मुनीन्द्र महलदार,तारणी महलदार, महेश महलदार, किनु महलदार, अरुण महलदार ,कामाख्या मदलदार, दिनेश मुखिया, कृत्यानंद महलदार, हेमलाल महलदार,अशोक महलदार, दिलीप महलदार, अर्जुन महलदार, वासुदेव महलदार, कमल महलदार,सदानंद महलदार,रामानंद महल्दार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।