खेत से बुजुर्ग का शव बरामद, मांग कर खाता था
पूर्णिया की सदर थाना पुलिस ने एक खेत से अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया है। मृतक की उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बुजुर्ग कुछ दिन से उस इलाके में भिक्षा मांग रहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 10 May 2025 05:29 AM

पूर्णिया। सदर थाना पुलिस ने एक खेत से अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया है। मृतक की अनुमानित उम्र 55 से 60 साल आंकी जा रही है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को खैरूगंज स्थित एक खेत में बुजुर्ग के शव पड़े होने की सूचना मिली। आसपास के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग कुछ दिनों इसी इलाके में घूम- घूम कर भीख मांगता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।