परीक्षा कैलेंडर घोषित करने के लिए कुलपति को आवेदन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में परीक्षा कैलेंडर घोषित करने की मांग मुखर हो रही है। छात

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में परीक्षा कैलेंडर घोषित करने की मांग मुखर हो रही है। छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि सभी वर्गों की परीक्षा लेने को लेकर परीक्षा कैलेंडर घोषित करवाया जाए। आवेदन में पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 के छात्रों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 की आंतरिक परीक्षा संपन्न होने के बाद पीजी फोर्थ सेमेस्टर का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करवाने की मांग की गई है। आवेदन में जिक्र किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय को पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने के साथ ही परीक्षा का कार्यक्रम और परीक्षा केंद्र की भी घोषणा कर देना चाहिए। इसके अलावा पूर्णिया विश्वविद्यालय को बीएड पार्ट वन 2025 एवं बीएड पार्ट टू 2025 , बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थ्री ईयरली 2025 का परीक्षा केंद्र और परीक्षा कार्यक्रम भी शीघ्र ही घोषित करना चाहिए। उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से पीजी सत्र 2024-26 दिसंबर 2024 का भी परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित करवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।