मक्का लदा ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत
भवानीपुर प्रखंड में एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। वहीं, वज्रपात से दो मवेशियों की और एक महिला की भी मौत हुई। एक बच्चे की मौत हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से हुई। इन घटनाओं ने...

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनमा पंचायत में मक्का लदा ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गयी । मृतक किसान सोनमा पंचायत के वार्ड 7 लखनपुर गांव निवासी रामलखन मेहता का पुत्र 45 वर्षीय श्रीधर मेहता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर श्रीधर मेहता अपना ट्रैक्टर लेकर अपने खेत मक्का का भुट्टा लाने बंडेली बहियार गया था। अपनी खेत से मक्का का भुट्टा लोडकर घर आने के दौरान बंडेली बहियार में कारी कोसी नदी के किनारे अचानक ट्रैक्टर पलट गया। भुट्टा लदा ट्रैक्टर-ट्रेलर पलटने से उसके नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग एवं उसके परिजनों के द्वारा काफी प्रयास कर उसके शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही अकबरपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष भगवान चौधरी सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। वहीं घटना की जानकारी पाकर सोनमा पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, समाजसेवी आशीष कुमार कश्यप, डीलर बमभोला यादव सहित दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद से मृतक के परिवार सहित लखनपुर गांव में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतक के घर के बाहर पड़ोसियों की भीड़ लगी थी। सभी परिजनों को सांत्वना देने में लगे हुए थे। करुवा रहिका बहियार में वज्रपात से मवेशियों की मौत: केनगर। रविवार को केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत स्थित करुवा रहिका बहियार में वज्रपात से दो मवेशी की मौत हो गई। पशुपालक मंटू पासवान ने बताया कि ब्रजपात से उसकी एक दुधारू गाय एवं उसके एक बच्चे की की मौत हुई है। प्रखंड पशु चिकत्सिक डॉ. राजकिशोर राज ने बताया कि मवेशी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि रिपोर्ट में वज्रपात से मौत की पुष्टि होने पर नियमानुसार मवेशी पालक को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आकाशीय बिजली गिरने से मैदान में महिला की मौत: बायसी। डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी पंचायत के बेलगच्छी वार्ड सात में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दिन के करीब तीन बजें अचानक तेज हवा के साथ हल्की बारिश के दौरान बेलगच्छी मैदान में मक्का सूखा रही महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक महिला 40 वर्षीय सकीला खातून बेलगच्छी वार्ड सात निवासी मो.अनसर आलम की पत्नी थी। सीओ योगेंद्र दास ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हुई है। लेकिन परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इससे मृतक के आश्रित परिवार सरकारी सहायता राशि से वंचित रह जाएंगे। बिजली तार की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत, मातम: रूपौली। हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक बालक भौवा परवल पंचायत के साधोपुर निवासी लालो मंडल का सात वर्षीय पुत्र शुभाकर कुमार था। सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बासा की तरफ गया था। जहां बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।