raid at bridge construction company singla office in patna पुल निर्माण कंपनी सिंगला के ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड, चुपचाप निकल गए अधिकारी; टैक्स चोरी का आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़raid at bridge construction company singla office in patna

पुल निर्माण कंपनी सिंगला के ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड, चुपचाप निकल गए अधिकारी; टैक्स चोरी का आरोप

  • सभी प्रकार की सूचनाएं और जानकारी के पुख्ता होने के बाद सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की टीम ने सिंगला के पटना में बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजलि पैलेस स्थित कार्यालय और हाथीदह में औंता-सिमरिया गंगा ब्रिज के दफ्तर पर छापेमारी की गई। सूत्रों की माने तो जीएसटी में बड़ी गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 9 March 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
पुल निर्माण कंपनी सिंगला के ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड, चुपचाप निकल गए अधिकारी; टैक्स चोरी का आरोप

राष्ट्रीय स्तर की निर्माण कंपनी सिंगला के पटना जिला स्थित दो ठिकानों पर शनिवार को सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की अलग-अलग टीम ने छापेमारी की। पटना और हाथीदह में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय द्वारा लगातार सिंगला के कारोबार की निगरानी की रही है। निगरानी के दौरान ही सेंट्रल जीएसटी को सिंगला कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर कर में गड़बड़ी किये जाने की सूचना मिली।

सभी प्रकार की सूचनाएं और जानकारी के पुख्ता होने के बाद सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की टीम ने सिंगला के पटना में बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजलि पैलेस स्थित कार्यालय और हाथीदह में औंता-सिमरिया गंगा ब्रिज के दफ्तर पर छापेमारी की गई। सूत्रों की माने तो जीएसटी में बड़ी गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह छापेमारी शनिवार की दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चली, जिसमें कंपनी के दस्तावेजों और स्टोर की जांच की गई। सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी के दौरान कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी ताला लगाकर निकल गए।

मालूम हो कि सिंगला कंपनी मोकामा में सिक्स लेन का पुल और राजेंद्र सेतु मरम्मत का काम कर रही है। छापेमारी के दौरान सुरक्षा गार्ड ने बताया कि किसी विभाग ने छापा मारा है, लेकिन कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी वहां से चले गए थे। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन जब्त किए गए और कंपनी के दस्तावेजों की जांच की गई। कुल चार घंटे तक छापेमारी की बात सामने आई है।