कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ भगैत महासम्मेलन
पतरघट के मानिकपुर में आयोजित अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन 2025 की शुरुआत कलश शोभायात्रा से हुई। सैकड़ों कन्याओं और महिलाओं ने कलश लेकर शोभायात्रा में भाग लिया। महासम्मेलन में विभिन्न देवी-देवताओं की...

पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट पंचायत के मानिकपुर में आयोजित अखिल भारतीय भगैत महासंघ का 54 वां वार्षिक बिहार राज्य भगैत महासम्मेलन-2025 मंगलवार काे कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश लेकर बाजे-गाजे के साथ मानिकपुर से पतरघट बाजार, कपसिया होते कपसिया शीतलपट्टी नदी घाट पहुंच कर जल भरकर पुण: यज्ञ स्थली मंडप में पहुंच कर कलश स्थापित किया। जहां कलश पूजन के बाद स्थानीय भगैत मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। पतरघट- किशनपुर मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर बजरंगवली मंदिर प्रांगण में आयोजित इस महासम्मेलन में शृंगार प्रसाधन, खिलौने एवं मिठाई की दुकान के साथ ही मनोरंजन के विभिन्न साधन मौजूद रहने से मेला का स्वरूप दिया गया है। भगैत महासम्मेलन में विष्णु भगवान ब्रह्मा जी, कृष्ण जी, बाबा भोलेनाथ, बाबा धर्मराज, मां भगवती, बजरंगबली, ज्योति पंजियार, अंन्दु पंजियार, उदय सोह, बैनी पंजियार, हरिया हरिनियां, राजा चैयां-चयैनिया, बाबा शिवदत्त, घोघन महाराज सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं। बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से लोकगाथा भगैत के गायक एवं पंजियार 48 घंटे के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष मालाधारी गोसाई यादव, सभापति नवल किशोर पंजियार, संचालक सह मंत्री ई० सहदेव यादव, रंजन पंजियार, उपसभापति विजेन्द्र यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि भगैत महासम्मेलन की तैयारी एक माह पूर्व से की जा रही थी।
बिहार राज्य अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन का उदघाटन :- पतरघट के मानिकपुर में आयोजित बिहार राज्य अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन 2025 का उदघाटन के साथ भगैत का शुभारंभ हुआ। भगैत महासम्मेलन का पूर्व विधायक अरूण कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जिप उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, जिप सदस्य डा.मिथिलेश कुमार राणा, जिप सदस्य संतोष यादव, प्रमुख उषा देवी संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते वक्ताओं ने ग्रामीण इलाकों में भगैत लोकगाथा का महिमा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। तथा भगैत लोकगाथा से आध्यात्मिक बोध होने की बात कही। वक्ताओं ने कहा भगैत लोकगाथा से भगवत भजन का अनुभव होता है। आदि शक्ति और देव्यतुल्य महामानव की भगैत लोकगाथा द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। उदघाटन समारोह में पूर्व जिप सदस्य अंजनी कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य रविन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख शंभू राय, मुखिया रमेश चन्द्र राणा, अशोक सिंह, रंजन यादव, गोविंद दास तांती, चन्द्रकिशोर यादव, सत्यनारायण यादव, सरपंच रामनाथ मंडल, विशुनदेव यादव, राजा यादव, राजेश यादव सहित श्रद्धालु मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।