रंग बिरंगी रोशनी सजा भगवती स्थान
रामनवमी पर्व के दौरान भगवती स्थान पंचगछिया में भक्तिमय माहौल है। महाप्रसाद, प्रवचन कार्यक्रम और रामलीला का आयोजन किया गया है। रंग-बिरंगी रौशनी से सजावट की गई है और मेले का भी आयोजन हो रहा है। दूर-दूर...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। रामनवमी पर्व को लेकर भगवती स्थान पंचगछिया में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इस मौके पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रंग-बिरंगी रौशनी से भगवती स्थान पंचगछिया को सजाया गया है जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। ग्रामीण शत्रुघ्न प्रसाद साह द्वारा इस मौके पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया। रामठाकुर धरोहर समिति के सदस्यों ने बताया कि बनारस से आये कथावाचक बाल ब्यास द्वारा जहां प्रत्येक दिन प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वहीं रात्रि में बिन्ध्याचल की मंडली द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है। रामनवमी के मौके पर भगवती स्थान परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है। प्रत्येक दिन होनेवाले संध्या आरती एवं स्तुति में लोगों की काफी भीड़ जुटती है। दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना के लिये एवं मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाने के लिये भगवती स्थान परिसर पहुंचते हैं। कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।