6795 बोतल कफ सिरप जब्त
सहरसा में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संत नगर वार्ड चार में छापेमारी की। इस दौरान 689.5 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। एक कारोबारी विजय कुमार को मौके से गिरफ्तार...

सहरसा, उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर शाम सदर थाना क्षेत्र के संत नगर वार्ड चार में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद किया। सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किराए के एक स्टोर रूम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया।साथ ही एक कारोबारी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 689.5 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप कुल 6895 बोतल बरामद किया गया। इस दौरान संत नगर वार्ड चार निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।