Saharsha Prepares Database for Upcoming Assembly Elections with Multiple Task Forces विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का डेटावेस होगा तैयार, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsha Prepares Database for Upcoming Assembly Elections with Multiple Task Forces

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का डेटावेस होगा तैयार

सहरसा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। विभिन्न कोषांगों का गठन कर वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कार्मिक, सामान्य प्रशिक्षण, ईवीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 12 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का डेटावेस होगा  तैयार

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,-सह-प्रधन सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में डीएम ने विभिन्न कोषांग का गठन कर कोषांगवार वरीय, नोडल सहायक पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर कोषांगों का दायित्व दिया गया है। जानकारी अनुसार कार्मिक कोषांग के लिए निशांत अपर समाहर्त्ता-सह- अपर जिला दंडाधिकारी को वरीय पदाधिकारी, अभिनय भास्कर, वरीय उप समाहर्त्ता-सह-स्थापना उप समाहर्त्ता को नोडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी व अमित आनंद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी एवं 12 अन्य को सहयोगी पदाधिकारी व कर्मी प्रतिनियुक्ति किया गया है। वहीं सामान्य प्रशिक्षण कोषागार कोषांग के लिए संजीव कुमार चौधरी अपर समाहर्ता को वरीय पदाधिकारी, श्रीमती सुरभी, वरीय उप समाहर्त्ता को नोडल, संजय कुमार डीपीओ शिक्षा को सहायक पदाधिकारी एवं 15 अन्य कर्मी को लगाया गया है। ईवीएमव वीवीपैट एवं बजगृह कोषांग के लिए संजय कुमार निराला, उप विकास आयुक्त को वरीय पदाधिकारी, धीरज कुमार, वरीय उप समाहर्ता को नोडल, अमित आनंद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहायक पदाधिकारी एवं 11 अन्य कर्मी की तैनाती की गई है। विधि व्यवस्था कोषांग के लिए निशांत, अपर समाहर्त्ता को वरीय, अमित कुमार विशेषकार्य पदाधिकारी को नोडल, पुलक कुमार, निदेशक एनईपी. डीआर डीए को सहायक पदाधिकारी एवं 12 अन्य कर्मी तथा अनुमंडल स्तरीय विधि व्यवस्था कोषांग सदर के लिए सदर एसडीओ को वरीय, अवधेश प्रसाद कार्यपालक दंडाधिकारी सदर व आशा कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सदर को नोडल एवं 9 अन्य कर्मी एवं सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सिमरी एसडीओ वरीय व नितेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सिमरी की नोडल पदाधिकारी एवं 8 कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

विभिन्न कोषांग के कार्य एवं दायित्व : कार्मिक कोषांग द्वारा जिले में निर्वाचन कार्य हेतु सम्पूर्ण मानव बल की आवश्यकता, उपलब्धता का आकलन करना, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची प्राप्त करना एवं उन्हें कोटिवार तथा वेतनमान के आधार पर सुव्यवस्थित ढंग से पंजी में प्रविष्टि करना, प्राप्त कर्मियों की सूची का सॉफ्टवेयर के माध्यम से डाटाबेस में प्रविष्टि, नियुक्ति पत्र तैयार कराना मतदान दल, गश्ती दल, के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची को एनआईसी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के पर्यवेक्षण में कम्प्यूटर में प्रविष्ट व तदान दलों तथा गश्ती दलों का गठन कर नियुक्ति पत्र तैयार करना, पुलिस अधीक्षक, के स्तर पर पुलिस कर्मियों की तैयार की जा रहीं डाटा बेस का नियमित रूप से अनुश्रण करना, मतदान केन्द्र संख्या तथा मतदाता क्रमांक प्रविष्ट कराने से संबंधित कार्यों का अनुश्रण सहित अन्य कार्य सौंपा गया है।

सामान्य प्रशिक्षण कोषांग तहत निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी मतदान कार्मिकों, कार्यालय कार्मियों के क्षमता में वृद्धि हेतु समुचित व्यवस्था सहित अन्य कार्य किया जाएगा।

ईवीएम एवं‌‌ वी वी पैट कोषांग तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहारके कार्यालय से ईवीएम एवं वी पैक बैट्री, पेपर रॉल एवं पिंक पेपर सील एवं अन्य सभी संबंधित कार्य, विधि व्यवस्था कोषांग तहत अनुमंडल स्तरीय गठित कोषांग से समन्वय स्थापित कर संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की सूची से संबंधित हार्ड/सॉफ्ट कॉपी ससमय तैयार करना सहित अन्य विधि व्यवस्था बनाने का काम करेगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।