महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई 40 हजार महिलाएं
सहरसा में महिला संवाद कार्यक्रम ने महिलाओं के लिए उम्मीदों का मंच तैयार किया है। इस कार्यक्रम के जरिए महिलाएं अपनी समस्याएं और आवश्यकताएँ सीधे सरकार तक पहुँचा रही हैं। 40 हजार से अधिक महिलाएँ भाग ले...

सहरसा, नगर संवाददाता। राज्य सरकार की पहल, महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के लिए उम्मीदों का एक ऐसा मंच साबित हो रहा है, जहां वे न केवल अपनी समस्याओं को उजागर कर रही हैं। बल्कि विकास की नई संभावनाओं की ओर भी इशारा कर रही हैं । इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएँ अपनी अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को सीधे सरकार तक पहुँचा रही हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में हुए बदलाव को साझा कर दूसरों को प्रेरित भी कर रही हैं।संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों के 168 ग्राम संगठनों में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। अब तक कुल 40 हजार से अधिक महिलाएं इस कार्यक्रम में भाग ले चुकी हैं । प्रत्येक कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है । वीडियो फिल्म के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है। जिसमें जीविका, नल-जल योजना, महिला उद्यमिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ प्रमुख हैं । संवाद के दौरान महिलाएं अपनी आकांक्षाएं खुलकर साझा कर रही हैं और उनकी ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है ।कार्यक्रम के दौरान यह भी देखने को मिला कि कई महिलाएँ सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर उद्यमिता और स्वरोजगार के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा चुकी हैं । वे अब अपने अनुभव साझा कर अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं । सत्तर कटैया प्रखंड के बरहशेर गांव के संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाली सुमित्रा देवी ने बताया कि जीविका के माध्यम से उन्हें एक नई दिशा मिली है । वहीं रानी देवी ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए साइकिल योजना को सहारा बताते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की ।महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की आकांक्षाओं को संकलित कर सरकार तक पहुँचाया जा रहा है। इन आकांक्षाओं और सुझावों के आधार पर सरकार अपनी नीतियों में आवश्यक बदलाव करेगी । यह कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि नीति-निर्माण में आम महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।