Angarghat Police Station Construction Resumes After Power Line Removal अंगारघाट थाना भवन निर्माण का रुका कार्य के शुरू होने की जगी आस, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAngarghat Police Station Construction Resumes After Power Line Removal

अंगारघाट थाना भवन निर्माण का रुका कार्य के शुरू होने की जगी आस

उजियारपुर के अंगारघाट थाना भवन का निर्माण कार्य फिर से शुरू होने की उम्मीद है। पिछले साल दिसंबर में शुरू होने के बाद, बिजली के हाई टेंशन तार हटाने के कारण कार्य रुका था। थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 24 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
अंगारघाट थाना भवन निर्माण का रुका कार्य के शुरू होने की जगी आस

उजियारपुर। अंगारघाट थाना भवन निर्माण का रुका कार्य अब पुन: शुरू होने की आस जगी है। बताते चलें कि लंबे अरसे से कागजी प्रक्रिया में उलझा अंगारघाट थाना भवन निर्माण कार्य गत वर्ष दिसंबर में प्रारंभ होते ही उस जमीन के उपर से गुजरने वाली बिजली का हाई टेंशन तार हटाने को लेकर निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। जिसे अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी की पहल पर जल्द ही बिजली विभाग तार हटा कर थाना भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जानकारी देते हुए अंगारघाट थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना भवन निर्माण स्थल के उपर से तार हटाने के लिए बिजली एसडीओ व जेई अमित कुमार से बात कर इसके लिए आवश्यक कागजी प्रक्रिया करायी जा रही है। थानाध्यक्ष संवेदक व बिजली विभाग के अधिकारी निर्माण स्थल का निरीक्षण कर जल्द ही बिजली तार हटाने व निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।