Annual Evaluation Exams Start for Over 26 000 Students in Singhia 131प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAnnual Evaluation Exams Start for Over 26 000 Students in Singhia

131प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा

सिंघिया में सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी, जिसमें 26,622 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 13 March 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
131प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा

सिंघिया। प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बुधवार को वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो गई।परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी। जिसमें वर्ग 3 से 8 तक के करीब 26 हजार 622 छात्र - छात्राएं शामिल हुए हैं।परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहले दिन प्रथम पाली में वर्ग 3और 5 और दूसरे पाली में वर्ग 5 से 8 तक बच्चों का गणित विषय की परीक्षा हुई। वहीं 11वीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च से व 9वीं वर्ग तक के बच्चों की परीक्षा 20 मार्च शुरू होगी।परीक्षा सुचारू व कदाचार मुक्त संचालन को लेकर खास निर्देश दिया गया है। बीईओ मनोज झा ने बताया कि वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा स्वच्छ व कदाचार रहित वातावरण में कराने को विक्षण कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है।

116 विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू

वहीं वारिसनगर प्रखंड के 116 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बुधवार से वर्ग 3 से 8 वीं कक्षा के बच्चों के लिखित परीक्षा शुरु हुई।एचएम प्रणव चौधरी, शंकर राम,जकी अहमद,पूर्व बीआरपी चन्द्रभूषण ठाकुर, संजय रजक आदि ने अपने -अपने विद्यालय में परीक्षा ली। प्रश्नपत्र 50 नंबर का हल करना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।