Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsChild Labor Case Registered Against Two Establishments in Warisnagar
बाल श्रमिक से कार्य कराने मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज
वारिसनगर में बाल श्रमिकों के कार्य कराने के मामले में दो प्रतिष्ठानों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार झा ने मथुरापुर में गैरज और चिकेन सेंटर पर धावा बोलकर यह कार्रवाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 8 April 2025 02:33 AM

वारिसनगर। बाल श्रमिक से कार्य कराने मामले में दो प्रतिष्ठान पर थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गईं। वारिसनगर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार झा ने मथुरापुर में गैरज व चिकेन सेंटर पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया कि धावा दल के साथ पहुंचा तो उक्त दोनों जगहों पर नियजको के द्वारा प्रतिष्ठान में बाल श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा जो संज्ञेय अपराध है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।