सांसद से केन्द्रीय विद्यालय,पूसा को डबल शिफ्ट कराने की रखी मांग
पूर्व मुखिया प्रदीप मंडल ने सांसद से महमदपुर देवपार पंचायत के वार्ड-6 में जल निकासी, नल-जल, ट्रान्सफर्मर बदलाव, और केन्द्रीय विद्यालय में डबल शिफ्ट की मांग की। उन्होंने बताया कि गरीब और अनुसूचित जाति...

पूसा। पूर्व मुखिया व 20सूत्री सदस्य प्रदीप मंडल ने महमदपुर देवपार पंचायत के वार्ड-6 स्थित टीचर्स कॉलनी में जल निकासी के लिए पक्का नाला, नल-जल से घर में पानी की व्यवस्था, आवश्यकतानुसार क्षमता के अनुरूप ट्रान्सफर्मर बदलने, केन्द्रीय विद्यालय, पूसा को डबल शिफ्ट का किये जाने, कॉलेज तक बेहतर सड़क निर्माण आदि की मांग सांसद से की है। पूर्व मुखिया ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि कथित तौर पर रविवार को टीचर्स कॉलनी पहुंच जनसमस्याओं से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए काफी गरीब, अनुसूचित जाति, महादलित बच्चे इस विद्यालय में नामांकन से वंचित रह जाते है। डबल शिफ्ट होने से एैसे लोगों को काफी राहत मिलेगी। मौके पर प्रभात कुमार, आलोक कुमार, आदित्य भूषण आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।