यूपीएससी में सफल होना चाहती है हरिपुर की खुशी
रोसड़ा की खुशी कुमारी ने 478 अंक प्राप्त कर राज्य के टॉप-20 में स्थान बनाया है। वह फिलहाल अपने ननिहाल विभूतिपुर में रह रही है। उसने जेपीएन हाईस्कूल नरहन से मैट्रिक की परीक्षा दी। खुशी का सपना यूपीएससी...

रोसड़ा। रोसड़ा प्रखंड के हरिपुर की बेटी खुशी कुमारी ने 478 अंक हासिल कर सूबे के टॉप-20 में अपनी जगह बनायी है। खुशी फिलहाल अपने ननिहाल विभूतिपुर के भुसवर में अपनी माता के साथ रह रही है।जेपीएन हाईस्कूल नरहन से पढ़ाई कर मैट्रिक में 478 अंक प्राप्त की है । खुशी ने बताया कि उसके आगे की तमन्ना यूपीएससी में सफल होने की है। खुशी की मां मिथिलेश देवी ने बताया कि उनकी पुत्री ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और तैयारी जारी रख सूबे में 11 वां स्थान प्राप्त किया। बता दें कि खुशी ने माता व पिता के संबंध बेहतर नहीं रहने के कारण वह ननिहाल में ही रही और मां ने उसका हिम्मत बनाए रखा। खुशी की मां ने कहा कि उन्हें बेटी की सफलता पर काफी गर्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।