Kabir Guru Mahima Knowledge Yajna Emphasizing Human Development through Kabir s Teachings कबीर के विचारों पर चलकर मानव सर्वांगीण विकास कर सकता है - राम बाबा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsKabir Guru Mahima Knowledge Yajna Emphasizing Human Development through Kabir s Teachings

कबीर के विचारों पर चलकर मानव सर्वांगीण विकास कर सकता है - राम बाबा

विभूतिपुर में आयोजित दो दिवसीय कबीर गुरु महिमा ज्ञान यज्ञ में संत राम बाबा ने सदगुरु कबीर के विचारों पर मानव विकास की बात की। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के प्रेरणादायक प्रयासों का भी उल्लेख किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 16 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
कबीर के विचारों पर चलकर मानव सर्वांगीण विकास कर सकता है - राम बाबा

विभूतिपुर। सदगुरु कबीर के विचारों पर चलकर मानव सर्वांगीण विकास कर सकता है। बाबा साहब अंबेडकर भी सदगुरु कबीर के विचारों से प्रेरित होकर समाज के दलित, शोषित, पीड़ित को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। उक्त बातें सिंघियाघाट स्थित उमेश दास के आवासीय परिसर में आयोजित दो दिवसीय कबीर गुरु महिमा ज्ञान यज्ञ में अध्यक्षता कर रहे गावपुर से आए संत राम बाबा ने कहीं। वहीं मंच संचालन बछौली से शिवजी दास कर रहे थे। वहीं अलग अलग जगहों से आए संतो ने अपना विचार भजन व प्रवचन के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि सद्गुरु तथा सत्संग धर्म,जाति, संप्रदाय आदि भावनाओं से उपर उठकर अपनी विवेक का प्रयोग कर लक्ष्य के लिए होना चाहिए। मौके पर हरे राम साहब,चुल्हाई साहब,साधु साहब, महेंद्र साहब, वैद्यनाथ साहब,राम उदगार साहब, कमरूद्दीन साहब, आशुतोष कुमार,बिल्टू साहब, रामचंद्र साहब, मनोज कुमार सहित सैकड़ों कबीर अनुयायी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।