मनरेगा मजदूरों के मजदूरी का भुगतान शुरू
सिंघिया में मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे मजदूरों का दिसंबर से रुका हुआ मजदूरी भुगतान बुधवार से शुरू हो गया है। इससे मजदूरों को आर्थिक संकट से राहत मिलेगी और काम के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा। राज्य में...

सिंघिया। प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे मजदूरों का पिछले दिसंबर माह से रूके मजदूरी का भुगतान बुधवार से शुरू हो गया है। मजदूरी का भुगतान शुरू होने से मजदूरों को आर्थिक संकट से राहत मिलेगी। साथ ही उन्हें मनरेगा योजना में काम करने के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण योजना मनरेगा है। इस योजना के तहत गांव स्तर पर एक साल में सौ दिन काम देने की गारंटी रहती है। मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे मजदूरों को सप्ताह से 15 दिनों पर मजदूरी भुगतान की जाती है। मजदूरी का भुगतान मजदूर के अकाउंट में किया जाता है। इधर राज्य में केन्द्र से प्राप्त आवंटन राशि का अभाव होने के कारण पिछले 27 दिसंबर से मनरेगा योजना में काम कर रहे मजदूरों को भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। कई मजदूर योजना से मोह भंग कर दूसरे काम की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे। केन्द्र से राज्य को मनरेगा मद की राशि प्राप्त होते ही प्रखंड के करीब 24 हजार से अधिक निबंधित मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान शुरू हो गया है। बुधवार से उनके बैंक खाते पर मजदूरी की राशि आना शुरू हो गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर के बाद से अब तक मनरेगा योजना में काम करनेवाले मजदूरों के लंबित मजदूरी राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।