Mechanization in Sugarcane Farming Awareness Rally Launched in Hasanpur मानव की जगह यंत्रीकरण से होगी खेती, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMechanization in Sugarcane Farming Awareness Rally Launched in Hasanpur

मानव की जगह यंत्रीकरण से होगी खेती

हसनपुर में गन्ना खेती में यांत्रीकरण को अपनाने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के CEO पंकज कुमार सिंह ने रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यांत्रीकरण से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 23 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
मानव की जगह यंत्रीकरण से होगी खेती

हसनपुर। मानव बल की जगह यांत्रीकरण से अब गन्ना की खेती होगी। इस विधि को अपनाने के लिए चीनी मिल परिसर से बाइक जागरूकता रैली निकाली गई। मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने फीता काट कर रैली का शुभारंभ किया। पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गन्ना की खेती में यांत्रीकरण आज की जरूरत बन गई है। दिनोंदिन मजदूरों की समस्या बढ़ती जा रही। गन्ना रोपाई से कटाई तक मजदूरों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे निजात पाने के लिए किसानों को यांत्रीकरण से जुड़ने की जरूरत है। ताकि दो सप्ताह का कार्य घंटों में पूरा हो जाएगा। गन्ने के खेतों की तमनी, कोरनी करना आसान हो जायेगा। खेती में यांत्रीकरण को शामिल करने से किसान कई लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर वत्ति मनोज प्रसाद, यांत्रिकी विभाग प्रमुख टीकम सिंह, मानव संस्थान विभाग प्रमुख दीपेंद्र सिंह, चीनी मिल को यांत्रिकी सेवा प्रदाता संस्था प्रदाता संस्था प्रेगमेटीक के प्रबंध निदेशक दुष्यंत बादल, परमबीर सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।