चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
रोसड़ा पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ रामदुलार महतो नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर पकड़ा। बाइक की जांच में यह चोरी की निकली। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर...

रोसड़ा। रोसड़ा पुलिस ने चोरी की गयी बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि धराया आरोपी थाना क्षेत्र के ढ़ट्ठा निवासी स्व. रामनारायण महतो का पुत्र रामदुलार महतो है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के मब्बी के समीप संदेह के आधार पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। धराये युवक से जब पूछताछ की गयी और उसके पास मौजूद बाइक की जब तहकीकात की गयी तो उक्त बाइक चोरी की निकली । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त आरोपी को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी। जहां उससे गहनता से पूछताछ की गयी। इंस्पेक्टर ने बताया कि धराये आरोपी से मिले सूत्रों पर आगे भी कार्य किया जा रहा है। फिलहाल उक्त आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।