आशा ने बंद कराया पीएचसी में ओपीडी
पूसा में आशा कार्यकर्ताओं और फैसिलिटेटरों ने शुक्रवार को प्रतिवाद मार्च निकाला और अनुमंडलीय अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी। उन्होंने नियमित टीकाकरण की दवा को रोककर थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में...
पूसा, निज संवाददाता। पूसा में आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरों ने शुक्रवार को प्रतिवाद मार्च निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी बंद कराया। बाद में नियमित टीकाकरण की दवा को रोककर थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अस्पताल की ओपीडी बंद कराये जाने पर उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं बीडीओ रविश कुमार रवि की पहल पर दुबारा ओपीडी व्यवस्था की शुरूआत कराई गई। बाद में आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष कल्पना सिन्हा की अध्यक्षता व प्रखंड सचिव उषा कुमारी के संचालन में सभा आयोजित की गई। इसमें आशा संघ के मुख्य संरक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार भी मौजूद थे।
आंदोलनकारी मांगो को पूर्ण करने की अपील कर रहे थे। मौके पर अर्चना झा,शांति देवी,इंद्रा कुमारी, सुशीला देवी,कुमारी अनुराधा, अनिता देवी,कुमारी सीमा,निर्मला कुमारी, बबिता कुमारी,पूनम कुमारी, रेखा कुमारी,ललिता देवी आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।