रेलवे के सामान चोरी करते वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया अपराधी
शाहपुर पटोरी में आरपीएफ ने विद्यापति धाम रेलवे स्टेशन से एक अपराधी को रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े गए अपराधी की पहचान अजीत कुमार गिरी उर्फ छेदिया के रूप में हुई है, जो रेलवे के सामानों की चोरी में शामिल था।...

शाहपुर पटोरी। आरपीएफ शाहपुर पटोरी ने गुरुवार की रात विद्यापति धाम रेलवे स्टेशन से एक अपराधी को रेल का सामान चोरी करने के दौरान रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़े गए अपराधी की पहचान विद्यापति धाम थाना क्षेत्र निवासी स्व. राम लाल गिरी के पुत्र अजीत कुमार गिरी उर्फ छेदिया के रूप में की गई है। रेलवे के सामानों की लगातार है रही चोरी के मामले में आरपीएफ एवं जीआरपी लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए शाहपुर पटोरी आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात्रि में विद्यापति धाम रेलवे स्टेशन पर उसे रेलवे के 02 युगल फीस प्लेट तथा 10 पेन्ड्रॉल क्लिप चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। हाजीपुर के आरपीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर साकेत कुमार के निर्देश पर की गई छापेमारी में शाहपुर पटोरी के आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी मनोज कुमार , अम्बरीष तिवारी, आरक्षी फूलेंद्र कुमार शर्मा शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।