शिव की प्रतिमा स्थापना को निकाली कलशयात्रा
शाहपुर पटोरी में सोमवारी हाट स्थित महावीर मंदिर में भगवान शिव की सपरिवार प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। पहले दिन 101 कन्याओं ने गंगाजल से भरे कलश के साथ...

शाहपुर पटोरी। शहर के सोमवारी हाट स्थित महावीर मंदिर में भगवान शिव की सपरिवार प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। अनुष्ठान के पहले दिन बुधवार को 101 कन्याओं ने अपने सिर पर गंगाजल से भरी कलश लेकर शोभायात्रा निकाली। चकसलेम ब्रह्मस्थान से पवित्र गंगा जल से भरी कलश लेकर निकाली गई । महावीर मंदिर में मुख्य पुरोहित राधेश्याम पांडेय, सोनू पांडेय, शिव पांडेय, दिलखुश पांडेय, आदित्य शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित कर शिवलिंग सपरिवार प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए धार्मिक अनुष्ठान शुरू की। मौके पर यजमान हरेराम पटेल, घनश्याम सिंह, प्रकाश कुमार चौधरी, प्रीति जायसवाल, चितरंजन शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।