विभिन्न घटनाओं में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी
कल्याणपुर क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गोविंदपुर खजूरी गांव में मारपीट में गुलशन परवीन, लदौरा गांव में चाय की दुकान पर विवाद में राजेंद्र साहनी और सिंघिया गांव में...

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगह पर विभिन्न घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में जहां गोविंदपुर खजूरी गांव में मारपीट की घटना में गुलशन परवीन तो वही लदौरा गांव में गुरुवार की देर शाम एक चाय की दुकान में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में राजेंद्र साहनी जख्मी हो गया। वही सिंघिया गांव में बाइक दुर्घटना में बृजेश शाह के 3 वर्षीय पुत्र कृष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष सिंपी कुमारी ने बताया कि जख्मी लोगों के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।