Tragic Death of Pappu Paswan Sparks Grief in Mohiuddin Nagar Family धर्मपुर के युवक की बेगूसराय के दादपुर मे मिली लाश, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Death of Pappu Paswan Sparks Grief in Mohiuddin Nagar Family

धर्मपुर के युवक की बेगूसराय के दादपुर मे मिली लाश

मोहिउद्दीननगर में 35 वर्षीय पप्पू पासवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी, पुत्री और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पप्पू की लाश दादपुर में सड़क किनारे मिली, परिवार को हत्या का संदेह है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 12 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
धर्मपुर के युवक की बेगूसराय के दादपुर मे मिली लाश

मोहिउद्दीननगर, निप्र। थाना क्षेत्र के तेतारपुर पंचायत अंतर्गत धर्मपुर निरघिन टोल निवासी स्व परम पासवान का पुत्र पप्पू पासवान उम्र (35 वर्ष) की मौत की खबर मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। पत्नी रीता देवी, एक मात्र 12 वर्षीय पुत्री का मौसम कुमार व मां संतोला देवी का रो रो कर बुरा हाल था। मौत की जानकारी मिलने के तुरत बाद कई ग्रामीण व परिजन बेगूसराय अस्पताल पहुंचे और पप्पू पासवान के शव को उसके घर शुक्रवार की सुबह लाया गया। जिसका अंतिम संस्कार सुलतानपुर गंगा घाट पर कर दिया गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू अपने साढ़ू के घर दादपुर निवासी सुरेन्द्र पासवान के यहां किसी समारोह में भाग लेने गया था। उसी दादपुर मे बाया नदी के समीप सड़क किनारे उसकी लाश पड़ी थी। परिजनों को आशंका है कि इसकी हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेक दिया है। जबकि भगवानपुर थाना क्षेत्र के तिआई ओपी प्रभारी नूतन कुमारी ने पप्पू कि हत्या किए जाने की आशंका से इंकार करते हुए बताया कि पुलिस गाड़ी गस्ती मे गई थी तो यह सड़क किनारे बुरी तरह ज़ख्मी होकर घायल पड़ा था। उस समय उसकी सांसे चल रही थी। ओपी पुलिस ने ही उसे अस्पताल ले गई जहां इसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि पप्पू किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हुआ है या ठनका से यह घटना हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।