मथुरापुर में मारपीट में कई जख्मी, आठ नामजद
वारिसनगर के मथुरापुर गांव में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कुल आठ लोग आरोपित किए गए...

वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोगों जख्मी हो गये। जबकि दोनो ओर से सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गईं है जिसमें कुल आठ लोगों को आरोपित किया गया है। एक पक्ष के न्यू कॉलोनी धर्मपुर निवासी तुफैल अहमद ने कई लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें तीन नामजद व कई अज्ञात शामिल है। इधर दूसरे पक्ष के मथुरापुर निवासी अफरोज आलम ने भी पांच लोगों पर जान मारने की नियत से हमला कर जख्मी करने की बात कही है।इधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों तरफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानवीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।