122 Proposals for Prime Minister Housing Scheme 96 Land Allotments Completed for Landless Applicants राजपुर में 96 भूमिहीनो को दिया गया पर्चा , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram News122 Proposals for Prime Minister Housing Scheme 96 Land Allotments Completed for Landless Applicants

राजपुर में 96 भूमिहीनो को दिया गया पर्चा

राजपुर, एक संवाददाता। उपलब्ध कराए जाने का मांग संबंधित आवेदन कार्यालय को प्रदान किया था। जिनमें से 96 लोगों को भूमी प्रदान करते हुए बासगीत पर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 22 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
राजपुर में 96 भूमिहीनो को दिया गया पर्चा

राजपुर, एक संवाददाता। अंचल अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराए जाने के 122 प्रस्तावित मांग के विरूद्ध अब 96 लोगों को बासगीत पर्चा उपलब्ध करा दिया गया है। अंचलाधिकारी सिबू ने बताया कि 23 भूमिहीन लोगों को जमीन मुहैया कराया जाना अभी बाकी है। अंचल अंतर्गत कुल 122 भूमिहीन आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने का मांग संबंधित आवेदन कार्यालय को प्रदान किया था। जिनमें से 96 लोगों को भूमी प्रदान करते हुए बासगीत पर्चा उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पडरिया, मंगरवलिया व राजनडीह पंचायत में भूमिहीन आवेदकों को जमीन प्रदान किया जाना अभी रह गया है।

इन सभी पंचायतों में लाभुकों के लिए भूमी को चिन्हित कर लिया गया है। संबंधित मुखिया से एनओसी मिलने में हो रहे देरी के कारण इन 23 आवेदकों को भूमी मिलने में देरी हो रही है। अंचलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023 में मंगरवलिया गांव निवासी अनिल कुमार के पुत्र अमीत कुमार की मौत नहर के पानी में डूब से हुई थी। सरकार से प्राप्त आपदा के सहायता राशि का चार लाख रूपया का चेक मृतक के परिजनों दिया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया इन्द्रजीत सिंह, अंचल कर्मी समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।