43 Farmers Apply for Agricultural Connections Under Bihar Chief Minister s Electricity Assistance Scheme मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत पहले दिन मिले 43 आवेदन , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram News43 Farmers Apply for Agricultural Connections Under Bihar Chief Minister s Electricity Assistance Scheme

मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत पहले दिन मिले 43 आवेदन

आवेदन के लिए किसानों को आधार कार्ड और जमीन से जुड़े कागजात करना है पेश उक्त जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने दी। बताया कि इच्छुक किसान कृषि कनेक्शन के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 6 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत पहले दिन मिले 43 आवेदन

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत मंगलवार को पंचायत सरकार भवन पर आयोजित शिविर में 43 किसानों ने कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन किए। बिक्रमगंज की घुसियां कला व घुसियां खुर्द में 7, दावथ की बभनवल व दावथ में 27, सूर्यपुरा की अगरेरकला व बलिहार में 3, दिनारा की अकोढ़ा व अरंग में 4 तथा संझौली प्रखंड की चांदी इंग्लिश व अमेठी में दो आवेदन मिले। बताया कि इसी तरह प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में शिविर का आयोजन 10 जून तक किये जाएंगे। कैंप में प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक कनेक्शन के लिए आवेदन जमा कराये जाएं।

उक्त जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने दी। बताया कि इच्छुक किसान कृषि कनेक्शन के लिए सुविधा ऐप, वितरण कंपनी की पोर्टल, स्थानीय विद्युत कार्यालयों व शिविर के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए किसानों को आवेदन करने के लिए मात्र अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड) तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करना है। कहा कि पंप सेट अधिष्ठापन स्थल के संबंध में भी पूरा पता आवेदन के साथ दें। ताकि सही स्थान पर विद्युत संबंध ससमय दिया जा सके। बताया कि कृषि के लिए बिजली बिल में सब्सिडी दिये जाने के बाद डीजल की तुलना में कृषि से पटवन कार्य किसानों को 10 गुना से भी अधिक सस्ता पड़ता है। अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित ने इसके लिए 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।