यूपी सीएम से वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग
भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने बिहार के छात्रों और मरीजों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य में विशेष सुविधाएं देने की मांग की। उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता...

दिनारा। भाजपा नेता राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। भाजपा नेता ने कहा कि बिहार के छात्रों व मरीजों को शिक्षा व स्वास्थ्य में विशेष सुविधाएं मिले। बताया कि 1857 के स्वंतत्रता संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह शाहाबाद से फिरंगियों से लोहा लेते हुए यूपी के अवध तक गए थे। उन रास्तों पर जगह-जगह उनकी प्रतिमाएं लगवाएं। उन मार्गों को उनके नाम पर घोषित करने का आग्रह किया। सीएम से सासाराम में बन रहे वीर कुंवर सिंह सामाजिक भवन निर्माण कार्यक्रम के शिलान्यास के मौके पर सासाराम आने का आग्रह किया। मौके पर युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित सिंह बिट्टू, संजय सिंह,भोला सिंह,बृजेश सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।