Cattle Smuggling Thrives in Bihar Vigilante Group Intercepts Traffickers पशु तस्करों पर नकेल कसने में पुलिस-प्रशासन फेल, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsCattle Smuggling Thrives in Bihar Vigilante Group Intercepts Traffickers

पशु तस्करों पर नकेल कसने में पुलिस-प्रशासन फेल

पशु तस्करी की शिकायत करने पर टाल-मटोल करती है पुलिस तस्करी के लिए ले जाया रहे पशुओं को जब्त कर चार पशु तस्कर को पुलिस के हवाले किया है। हालांकि मामले में डालमियानगर पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 6 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
पशु तस्करों पर नकेल कसने में पुलिस-प्रशासन फेल

डेहरी, एक प्रतिनिधि। जिस गाय को लेकर देश स्तर पर राजनीति हो रही है और कई धार्मिक संगठन समय-समय पर मुद्दा बनाते रहते हैं। उन गायों की तस्करी जोर-शोर से हो रही है। पिछले दो दिनों के अंदर ही गौ रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने डेहरी व अकोढ़ीगोला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए ले जाया रहे पशुओं को जब्त कर चार पशु तस्कर को पुलिस के हवाले किया है। हालांकि मामले में डालमियानगर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए गौ रक्षा वाहिनी ने वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना भी दी है। इसके अलावे में अमझोर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रही है।

बल्कि बेखौफ पशु तस्कर ट्रकों और छोटी गाड़ियों में पशुओं को ठूंस कर बाहर लेकर जाते हैं। इन तस्करी के तार बिहार से बंगाल तक जुड़े हैं। बताया जाता है कि पशु तस्कर रोहतास और नौहट्टा समेत जिले की पहाड़ी और जंगली इलाकों से गोवंश और गायों को बहुत ही कम दामों में खरीद कर यहां से बारुण,औरंगाबाद सहित बंगाल तक इसकी तस्करी करते हैं। पुलिस से तस्करी के बारे में पूछे जाने पर बताते हैं कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, तस्करों का पुलिस और प्रशासन से सांठ-गांठ होने के कारण इन पर कार्रवाई नहीं की जाती है। धड़ल्ले से पशु तस्करी का धंधा किए जाने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे रहते हैं। बता दें कि अमझोर थाना एनएचटू सी पर स्थित है। मुख्य मार्ग पर होते हुए भी इनकी नजरों के सामने से पशुओं से भरे वाहन आसानी से पार कर जाते हैं। इनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके लिए रोहतास से लेकर अमझोर तक लाइनरों की जाल बिछी हुई है। पूर्व में पशु तस्करों पर हुई है कार्रवाई 10 माह पूर्व सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर ने गुप्त सूचना के आधार पर पशुओं से लदा ट्रक जब्त किया था। जिसमें 16 पशु बरामद किए गए थे। उनके साथ दो पशु तस्करों को जेल भेजा गया था। इसके बाद पशु तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगा था। इसके पहले अमझोर थाने के पूर्व थानाध्यक्ष अजय कुमार को पशुओं से भरे वाहन को कथित तौर पर छोड़ने के आरोप में तत्कालीन एसपी आशीष भारती द्वारा निलंबित किया गया था। अमझोर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर सोहेल अहमद ने बताया कि योगदान करने के बाद उन्हें पशु तस्करी की सूचना मिली है। इस धंधे में संलिप्त सभी कारोबारियों व लाइनरों पर निगाह रखी जा रही है। इन्हें पकड़ने का प्रयास शुरू किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।