Celebration for Farmer s Daughter Neha Tiwari s Achievement as Assistant Section Officer अधिकारी बनने पर विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsCelebration for Farmer s Daughter Neha Tiwari s Achievement as Assistant Section Officer

अधिकारी बनने पर विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

(युवा पेज)त कर सम्मानित किया। बताया जाता है कि शीतलपुर निवासी किसान धनंजय त्रिपाठी व गृहिणी मंजू देवी की बेटी नेहा तिवारी प्रारंभ से ही

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 24 May 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
 अधिकारी बनने पर विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

नोखा, एक संवाददाता। किसान की बेटी को असिस्टेंट सेक्शन अधिकारी बनने पर एसटीडीबी ऑक्सन कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन ने समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। बताया जाता है कि शीतलपुर निवासी किसान धनंजय त्रिपाठी व गृहिणी मंजू देवी की बेटी नेहा तिवारी प्रारंभ से ही स्थानीय विद्यालय में पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए बाहर निकल गई। एसएससी सीजीएल परीक्षा में 1159 वीं रैंक हासिल कर असिस्टेंट सेक्शन अधिकारी पद पर नियुक्त हुई है। स्कूल निदेशक हरिओम तिवारी ने बताया कि बच्ची शुरुआती दौर से ही अनुशासित तथा शिक्षा के प्रति लगनशील थी। बच्चों को इनसे सीख लेने की जरूरत है।

प्राचार्य दीवाकर पांडेय ने कहा कि अन्य बेटियों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर शैक्षणिक प्रभारी राकेश कुमार, शैलेन्द्र तिवारी, रजनीश कुमार, निरंजन सिंह,अनुप पांडेय,मयंक मृणाल,मो. सोहराब अंसारी,मौजी राम, सुधीर कुमार,निरंजन सिंह,रितेश कुमार,जेपी पांडेय आदि उपस्थित थे। फोटो नंबर- 7 कैप्शन- अधिकारी बननने पर छात्रा को मिठाई खिलाते स्कूल प्रबंधन के लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।