ई-केवाईसी व शत प्रतिशत कराएं आधार सीडिंग: डीएम
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता।रने का निर्देश दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को विभागीय निर्देश के अनुरूप परख मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी जन वितरण प्रणाली

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभा भवन में शनिवार को डीएम उदिता सिंह ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की। डीएम ने आपूर्ति से संबंधित समीक्षा करते हुए जिले में खाद्यान्न वितरण, ई-केवाईसी व आधार सीडिंग को शत-प्रतिशत करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारियों व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित किया। विशेष विकास शिविर के माध्यम से सभी अनुसूचित-जनजाति परिवारों के पात्र लाभुकों का राशन कार्ड बनाने तथा शिविर में राशन कार्ड वितरित करने का निर्देश दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को विभागीय निर्देश के अनुरूप परख मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करने को कहा गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि छूटे हुए दिव्यांगजनों, गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को चिन्हित करते हुए उनका राशन कार्ड निर्गत करें। खाद्यान्न का उठाव व वितरण ससमय करें। ताकि सभी राशन कार्डधारियों को ससमय खाद्यान्न वितरण किया जा सके। परिवहन अभिकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न उठाव करते हुए उसे जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं तक ससमय पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी भी लाभुक को राशन से वंचित नहीं होना पड़े। कहा जरूरतमंदों को ससमय खाद्यान्न पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में है। कहा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पीएचएच कार्डधारियों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को निःशुल्क 01 किलो गेहूं व 04 किलो चावल कुल 05 किलो खाद्यान्न तथा अन्त्योदय अन्न योजना के तहत प्रत्येक परिवार को निःशुल्क 07 किलो गेहूं व 28 किलो चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।