HPV Vaccination Program for Girls at Kasturba Gandhi Residential School 60 बालिकाओं को लगाये गए एचपीवी के टीके, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsHPV Vaccination Program for Girls at Kasturba Gandhi Residential School

60 बालिकाओं को लगाये गए एचपीवी के टीके

कोचस, हिन्दुस्तान टीम। चार्या रंजन कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें एक

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 22 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
 60 बालिकाओं को लगाये गए एचपीवी के टीके

कोचस, हिन्दुस्तान टीम। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भगीरथा में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 60 बालिकाओं को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) के टीके लगाये गये। पीएचसी प्रभारी डॉ.तुषार, एसएमओ, एमओआईसी, बीएचएम मोतिउर्रहमान, बीसीएम अजय कुमार आदि थे। प्रभारी ने बताया कि एचपीवी टीके बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाने में कारगर हैं। यह टीके किशोरावस्था में लगाये जाते हैं। ताकि भविष्य में गंभीर बीमारियों से सुरक्षा मिल सके। प्राचार्या रंजन कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें एक सुरक्षित जीवन की ओर ले जाते हैं।

कक्षा 8 की छात्रा अंजलि कुमारी ने बतायी कि हमें पहले टीके को लेकर थोड़ी घबराहट थी। लेकिन, डॉक्टर और दीदी के समझाने पर अच्छा महसूस हो रहा है। हम एक बड़ी बीमारी से सुरक्षित हो गए। कक्षा 9 की छात्रा खुशी कुमारी ने कही कि सरकार और चिकित्सक गांव की लड़कियों का ख्याल रख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।