Massive Fire in Bahori Bigaha Village Destroys Crops and Homes अगलगी में बहोरी बिगहा गांव में कई घर जलकर राख , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsMassive Fire in Bahori Bigaha Village Destroys Crops and Homes

अगलगी में बहोरी बिगहा गांव में कई घर जलकर राख

अग्निशमन दस्ते के मौके पर पहुंचने पर आग पर पाया गया काबू रा विलंब होता तो पूरा गांव जल जाता। इस दौरान कई घर जल गए। वहीं कई मवेशी भी झुलस गए। कइयों की गेहूं की फसल जलकर राख

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 23 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
अगलगी में बहोरी बिगहा गांव में कई घर जलकर राख

अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। काव नदी पार कर दूसरे गांव से होते हुए आग बहोरी बिगहा गांव तक पहुंच गई। खेतों में लगी गेहूं की फसलों, खलिहान में रखे बोझों व चारा को जलाती हुई आग कई घरों को अपने चपेटे में ले ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस, प्रशासन व अग्निशामक दस्ते को दी थी। सूचना मिलते ही तीन-चार अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाई। जरा विलंब होता तो पूरा गांव जल जाता। इस दौरान कई घर जल गए। वहीं कई मवेशी भी झुलस गए। कइयों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीण चुनमुन पासवान, ललन पासवान, सुग्रीम पासवान, सिंगासन पासवान, श्रीनिवास पासवान, गरीबन पासवान, कमलेश पासवान, अभिमन्यु पासवान, संजय पासवान, अजय पासवान, मिथिलेश पासवान, संतोष पासवान आदि ने बताया कि अगलगी में ढाई एकड़ की गेहूं की खड़ी फसल, खलिहान में रखे पांच एकड़ के गेहूं के बोझे, पशुचार आदि जल गए। घर में रखे नकद राशि के साथ गहने, खाने पीने की समाग्री व बिछावन भी राख हो गए। कई मवेशी भी गंभीर रुप से झुलस गये। बताया कि बीडीओ की देखरेख में पशु चिकित्सक द्वारा मवेशियों का उपचार किया गया। बीडीओ रविरंजन ने बताया कि आग दूसरे गांव की बधार से काव नदी पार कर बहोरी बिगहा गांव में पहुंची थी। अगलगी में कई घर जल गए। जिसमें काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित लोगों को जरूरी संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं। राहत आपदा के तहत राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।