Meeting of Block Program Implementation Committee Held in Nasirganj to Enhance Development Schemes नासरीगंज बीस सूत्री की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsMeeting of Block Program Implementation Committee Held in Nasirganj to Enhance Development Schemes

नासरीगंज बीस सूत्री की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई

(पेज चार) कमियों को पूरा करने के लिए चर्चा हुई। बैठक में उपाध्यक्ष संतोष आर्य, सदस्य अजय शौंडीक, अमित वर्मा, मीनू सिंह, देव मुनि पासवान

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 20 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
नासरीगंज बीस सूत्री की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई

नासरीगंज, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीस सूत्री कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को हुई। इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र कुमार ने की। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हमलोगों को लग्नशील होकर काम करना पड़ेगा। बैठक में विकास कार्यो की निष्पक्ष निगरानी का निर्णय लिया गया। बैठक में आवास योजना, नल-जल योजना, स्वास्थ्य, कृषि विभाग, मनरेगा, राशन, सिंचाई सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इसके अलावा बैठक में सभी विभागों का औचक निरीक्षण व उनकी कमियों को पूरा करने के लिए चर्चा हुई।

बैठक में उपाध्यक्ष संतोष आर्य, सदस्य अजय शौंडीक, अमित वर्मा, मीनू सिंह, देव मुनि पासवान, कनकधीर उपाध्याय, अंजनी कुमार सिंह, संजय कुमार उर्फ लाल बाबू प्रसाद, रामजी चौधरी, उपेंद्र चंद्रवंशी, अकील अहमद, विनोद चौधरी, निर्मला देवी आदि शामिल थे। फोटो नंबर-3 फोटो कैप्शन- बैठक में उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।