Rajiv Gandhi s Death Anniversary Observed as Martyrs Day in Sasaram पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsRajiv Gandhi s Death Anniversary Observed as Martyrs Day in Sasaram

पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। को आगे बढ़ाया। उन्हीं के कार्यकाल में मत देने का मौलिक अधिकार 21 साल से घटकर 18 वर्ष किया गया था। वे कंप्यूटर के क्षेत्र के जनक माने जाते हैं। उन्हीं के द्वारा पंचायती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 21 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय इंदिरा गांधी आश्रम सासाराम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी। वक्ताओं ने कहा कि राजीव जी की आंतकियों द्वारा तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते समय कर हत्या कर दी गई थी। कहा 40 वर्ष की उम्र में ही भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में देश को आगे बढ़ाया। उन्हीं के कार्यकाल में मत देने का मौलिक अधिकार 21 साल से घटकर 18 वर्ष किया गया था। वे कंप्यूटर के क्षेत्र के जनक माने जाते हैं। उन्हीं के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था लागू की गई थी।

महिला व अनुसूचित जातियों के लिए भी 33 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया। मौके पर राजेश्वर कुशवाहा, धनंजय सिंह, राम नारायण राम, डॉ. कामेश्वर तिवारी, आलोक मेहता, जिला पार्षद सुदामा राम, दीपक शुक्ला, सुनील तिवारी, जावेद अख्तर, उमाशंकर गुप्ता, तौफिक अहमद मकरानी इत्यादि आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।