VKSU Semester 2 Exams Begin for 27 000 Students in Rohtas District जिले के 24 केंद्रो पर शुरू हुई वीकेएसयू के सेमेस्टर टू की परीक्षा, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsVKSU Semester 2 Exams Begin for 27 000 Students in Rohtas District

जिले के 24 केंद्रो पर शुरू हुई वीकेएसयू के सेमेस्टर टू की परीक्षा

(युवा पेज की सेकेंड लीड) 2024-28 के सेमेस्टर टू की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। परीक्षा जिले के 24 केंद्रों पर हो रही है, जिसमें जिले में 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 2 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 24 केंद्रो पर शुरू हुई वीकेएसयू के सेमेस्टर टू की परीक्षा

सासाराम, नगर संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर टू की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। परीक्षा जिले के 24 केंद्रों पर हो रही है, जिसमें जिले में 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम के तहत समेस्टर टू की परीक्षा 10 मई तक चलेगी। प्रथम दिन दोनों पाली में परीक्षा हुई। प्रथम पाली में कला के विषयों के तथा दूसरी पाली में विज्ञान के विषयों की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में अर्थशास्त्र, उर्दू, हिंदी, इतिहास, भूगोल, होम साइंस, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, लोक प्रशासन एवं संस्कृत विषयों की परीक्षा हुई।

जबकि द्वितीय पाली में भौतिकी शास्त्र, रसायान शास्त्र, बॉटनी, जूलॉजी एवं गणित विषयों के आनर्स पेपर की परीक्षा हुई। उल्लेखनीय है कि वीकेएसयू में रोहतास जिले में ही कॉलेजों की सर्वाधिक संख्या है। इसलिए सबसे अधिक 24 केंद्र रोहतास जिले में बनाएं गए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार केंद्र भी अधिक बनाए गए हैं। अंगीभूत कॉलेजों के साथ-साथ संबद्ध कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में तीनों अनुमंडल मुख्यालय के अलावा प्रखण्डों में स्थित कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सासाराम में एसपी जैन, श्रीशंकर कॉलेज, शेरशाह कॉलेज, रोहतास महिला कॉलेज, अवधूत भगवान राम महाविद्यालय, संत शिवानंद कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डेहरी में जेएल नेहरू कॉलेज, महिला कॉलेज, शाहमल खैरा कॉलेज करगहर, बिक्रमगंज के अनजबित सिंह कॉलेज समेत जिले के प्रखण्डों में स्थित संबंद्ध कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।