महिला की हत्या मामले में की जा रही संदिग्ध से पूछताछ
(पेज तीन) इलाज चल रहा था। लेकिन, बच्चे की मौत गुरूवार को हो गयी। परिजन बच्चे की लाश को हरिवंश उरांव के आंगन मे रखकर उसकी पत्नी

नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित हुरमेटा गांव मे डायन कहकर महिला की हत्या के मामले मे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार किसुनदेव उरांव का आठ वर्षीय पुत्र दस दिन से बीमार था। बच्चे का इलाज चल रहा था। लेकिन, बच्चे की मौत गुरूवार को हो गयी। परिजन बच्चे की लाश को हरिवंश उरांव के आंगन मे रखकर उसकी पत्नी किसमतिया देवी पर डायन कहकर भूत लगाकर मारने का आरोप लगाने लगे। मारपीट मे किसमतीया देवी की मौत हो गयी। एसडीपीओ टू वंदना ने बताया कि शव को देर रात पहाड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की एफआईआर अभी तक किसी ने नही दर्ज कराया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।