पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री वॉलीबॉल का आयोजन
बिहार पुलिस सप्ताह सोमवार को बेलसंड थाना परिसर में पुलिस दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत बेलसंड के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच में पुलिस टीम ने...

सीतामढ़ी। बिहार पुलिस सप्ताह सोमवार को बेलसंड थाना परिसर में पुलिस दिवस के रूप में मनायी गई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत बेलसंड के जनप्रतिनिधि व कर्मी के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। खेल का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रणधीर कुमार, एसडीओ ललित राही, एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ अशोक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश आजाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। एसडीएम ने कहा कि यह आयोजन पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित की गई है। पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बनी रहे। यह प्रयास पुलिस प्रशासन को लगातार करना है। लोग निर्भीक होकर अपनी शिकायत पुलिस के समक्ष कर सके। दोनों टीम के बीच संघर्ष पूर्ण मैच खेला गया जिसमें पुलिस प्रशासन की टीम ने तीन-दो से विजय प्राप्त किया। पुलिस प्रशासन टीम का नेतृत्व दरोगा विवेकानंद एवं नगर पंचायत टीम का नेतृत्व वार्ड नौ के वार्ड पार्षद नवीन कुमार उर्फ मोनू झा ने किया। दोनों टीम में खिलाड़ी दिनेश कुमार, जयशंकर प्रसाद, श्रवण कुमार, आलोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, विजय सहनी, दिनेश सहनी आदि शामिल थे। इस अवसर पर दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।