मंदिर में बढ़ी भीड़, गश्त लगा रही स्थानीय थाना
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम जानकी मंदिर में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राम जन्मभूमि अयोध्या के बाद जानकी जी के दर्शन के लिए सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। हाल ही में जम्मू कश्मीर...

सीतामढ़ी । जानकी प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम जानकी मंदिर में जानकी जी के दर्शन को लेकर दिन ब दिन सैकड़ों पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। देश के कई प्रदेशों से प्रत्येक दिन बस द्वारा सैकड़ों तीर्थयात्री पहुंचते हैं। राम जन्मभूमि अयोध्या के बाद जब से सीता की जन्मभूमि पुनौरा धाम में वृहत मंदिर बनाने की घोषणा हुई है तब से तीर्थयात्रियों की अपार भीड़ बढ़ गई। वहीं जम्मू काश्मिर में हुए आतंकी हमला के बाद से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है। पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने बुधवार को बताया कि मंदिर में सुरक्षा को लेकर सर्फि दो सैफ के जवान तैनात हैं। जो पर्याप्त नहीं हैं। वहीं पुनौरा थाना प्रभारी आलोक कुमार यादव मंदिर की सुरक्षा को लेकर अपने अन्य पुलिस अधिकारी के साथ पहुंच कर जायजा लेते रहते हैं। महंत ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर अगर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था हो जाए तो सुरक्षा जांच को लेकर बेहतर सुविधा हो पाएगी। क्योंकि जिले के सीमा से लगे नेपाल के पर्यटको की भीड़ बढ़ने लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।