आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारी करें: एसपी
शिवहर में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई, जिसमें एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्षों को आवेदन पत्रों का प्राथमिकता से निष्पादन करने और चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियों की शुरुआत करने का निर्देश दिया।...

शिवहर। मासिक अपराध समीक्षा बैठक शुक्रवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित ऊनके कार्यालय कक्ष में हुई। इसमें एसपी ने थाने में लोगों द्वारा दाखिल किए गए आवेदन पत्रों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया। उन्होंने कहा कि थाने में पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उसे पर त्वरित कार्रवाई करें। इसके अलावा न्यायालय द्वारा जारी वारंट एवं कुर्की जब्ती से संबंधित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारी शुरू कर दें। एसपी ने चुनाव को लेकर संदिग्ध चरित्र के लोगों पर विशेष नजर रखने तथा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर भी विशेष नजर रखने को कहा। चुनाव को लेकर अपराधी प्रवृति के लोगों पर नजर रखने को कहा। बैठक में थाना बार अपराधिक कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बीते माह गंभीर आपराधिक घटनाएं नहीं घटित होने पर एसपी ने संतोष प्रकट किया तथा सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। एसपी ने गर्मी के मौसम शुरू होने को लेकर रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान देने एवं अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों पर भी त्वरित कार्रवाई करें। बैठक में एएसपी मुख्यालय प्रेमचंद सिंह, एसडीपीओ सुशील कुमार तथा ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत सहित विभिन्न स्तर की पुलिस अधिकारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।