Police Arrest Thief with Stolen Bike in Sitamarhi चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Thief with Stolen Bike in Sitamarhi

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त

सीतामढ़ी में डुमरा थाना पुलिस ने परसौनी मोड़ के पास चोरी की बाइक के साथ शशि कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से बाइक चुरा कर ला रहा था और पहले भी चोरी के मामले में जेल जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 17 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त

सीतामढ़ी। डुमरा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान परसौनी मोड़ के पास से एक चोरी की बाइक के साथ चोर को दबोचा है। गिरफ्तार कि पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी शंकर राय के पुत्र शशि कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक बाइक को रोका गया। चालक से नाम पता पूछने के बाद जब उससे बाइक के कागजात मांगे गए, तो वह कोई कागज नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए पूछताछ के लिए उसे थाने ले आयी। सख्ती करने पर आरोपी शशि कुमार ने स्वीकार किया कि वह उक्त बाइक मुजफ्फरपुर से चुराकर ला रहा था। उसने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2021 में भी मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। उसने बताया कि वह और उसके साथी बाइकें चुराकर नेपाल में बेच देते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।